25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉग स्क्वायड के साथ तीन थानों की पुलिस ने की मुर्गी फार्म की जांच

डॉग स्क्वॉड के साथ तीन थानों की पुलिस ने गुरुवार को मुर्गी फार्म पर जाकर जांच की. आरोप है कि जलालपुर स्थित इसी मुर्गी फार्म के परिसर में सोमवार की रात को पार्टी दी गई थी.

मोहनपुर : डॉग स्क्वॉड के साथ तीन थानों की पुलिस ने गुरुवार को मुर्गी फार्म पर जाकर जांच की. आरोप है कि जलालपुर स्थित इसी मुर्गी फार्म के परिसर में सोमवार की रात को पार्टी दी गई थी. पार्टी ऐसे समय में दी गई जब सरकार और प्रशासन शराबबंदी की घोषणा के अनुसार पूरी तरह से कमर कस लिये जाने का दावा कर रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद नशीली सामग्री की तस्करी और इसे पीने के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार की देर रात इसी प्रकार की एक पार्टी मोहनपुर थाने के अंतर्गत जलालपुर गांव में हुई. इस पार्टी में शामिल एक युवक की दूसरे दिन पीएमसीएच में मौत हो गई. जबकि पांच की चिकित्सा अलग-अलग अस्पतालों में हो रही है. अस्पताल में इलाज करवा रहे युवकों के नाम सिंकू कुमार (20), विक्रम पासवान (22), रूपेश कुमार (22), प्रिंस कुमार (25) व तिलाइती कुमार (20) बताये गये हैं. जबकि मृतक का विकास कुमार उर्फ विक्की है. वह स्थानीय सुरेंद्र राय उर्फ मुन्ना राय का बेटा था. घटना की सूचना आंशिक रूप से मिलते ही पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू कर दी. मृतक विकास के छोटे भाई निक्की कुमार के बयान के आधार बनाकर डॉग स्क्वायर्ड के साथ मुर्गी फार्म की जांच की. मृत विकास के छोटे भाई ने मोहनपुर थाने को दिये गये अपने बयान में बताया है कि जलालपुर की मुर्गी फार्म में सोमवार की रात को सिंकू कुमार ने शराब पार्टी दी थी. विकास के अतिरिक्त पांच अन्य युवक भी उस पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी के दूसरे दिन पार्टी में सम्मिलित सभी युवकों ने अपने घर वालों को आंख की रोशनी चले जाने की शिकायत की. इस पर उन्हें आनन- फानन में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिनमें से विकास कुमार की मौत हो गई. शेष पांच की हालत गंभीर है. गुरुवार को घटना की सूचना के बाद से ही एक्शन में आयी पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है. पटोरी डीएसपी बीके मेधावी के नेतृत्व में गुरुवार को मुर्गी फार्म पर छापा मारने वालों में मोहनपुर, पटोरी एवं मोहिउद्दीननगर थाने की पुलिस शामिल रही.

अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गया विकास

पार्टी में शामिल होकर अपना जीवन खत्म कर लेने वाले विकास ने अपने परिवार के सामने बहुत बड़ा संकट छोड़ गया है. वह गांव में ही दूध संग्रहण केंद्र चलता था. यह कारोबार उसके पिता सुरेंद्र राय उर्फ मुन्ना राय ने ही शुरू किया था. पिता के देहांत के बाद उसने यह कारोबार अपने हाथ में ले लिया था. इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण हो रहा था. विकास की मौत के बाद उसके परिवार में उसकी पत्नी और तीन बेटियां रह गई है. कुछ ही वर्ष पूर्व उसका विवाह हरपुर सैदाबाद के सोनेलाल राय के बेटी से हुआ था. विकास के देहांत के बाद उसके परिवार पर मानो वज्रपात हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें