जवान के गंगाजल को ब्रह्मपुत्र की धारा में मिलने की आस रह गई अधूरी
असम पुलिस के जवान का गंगाजल स्नान उसकी जान का ग्राहक बन गया. अपने तीन साथियों के साथ गंगा स्नान को गये जवान को बचाया नहीं जा सका.
मोहनपुर : असम पुलिस के जवान का गंगाजल स्नान उसकी जान का ग्राहक बन गया. अपने तीन साथियों के साथ गंगा स्नान को गये जवान को बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को असम पुलिस के बटालियन एक के तीन जवान गंगा स्नान के लिए राजपुर जौनपुर घाट पर गए थे. लोकसभा चुनाव में सहयोग करने के लिए उन्हें बिहार भेजा गया था. असम पुलिस की यह टुकड़ी राजपुर जौनपुर हाई स्कूल पर कैंप किए हुए थे. चुनाव समाप्त होने के बाद यह जवान गंगा स्नान के लिये गये थे. गंगा तट पर अपनी ड्यूटी लगने से खुश थे. स्नान के लिये गये तीन जवानों की चाह थी कि वह गंगाजल और गंगा तट की पवित्र मिट्टी को अपनी जन्म भूमि लेकर जाएंगे. उनकी इच्छा थी कि ब्रह्मपुत्र नदी की धारा से गंगाजल का मेल कराया जाये. लेकिन उनकी यह आस अधूरी रह गई. स्नान करने गए तीन जवानों में से एक नहीं लौटा. मंटू राय नाम का यह जवान सिर्फ 24 वर्ष का था. दो वर्ष पूर्व नौकरी में आया था. गंगा नदी के गहरे जल में लापता हो जाने के कारण एसडीआरएफ की टीम को खोज के लिए लगाया गया था. लेकिन जवान को बचाया नहीं जा सका. बुधवार को उसका शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाने के पूर्व की वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है