वर्दी का धौंस दिखाकर पुलिस ने व्यवसायी से आभूषण लूटा
सदर अनुमंडल के एक थाने में परिसर में शनिवार को एक लूट की वारदात हुई और मामले को रफा दफा कर दिया गया.
प्रतिनिघि, समस्तीपुर: सदर अनुमंडल के एक थाने में परिसर में शनिवार को एक लूट की वारदात हुई और मामले को रफा दफा कर दिया गया. दरअसल, लूटने वाले खुद एक पुलिसकर्मी ही था, देर रात पीड़ित अपनी फरियाद लेकर दुबारा पुलिस थाना पहुंचा. वहां आन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए आपबीती सुनाई. लेकिन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला और मामला रफा दफा हो गया. हालांकि, रात में ही कानोकान लोगों की इस घटना की जानकारी मिल गई थी, दूसरे दिन भी यह चर्चा का विषय बना था. दबी जुबान में लोग इस घटना की चर्चा कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, बेगूसराय जिला के भगवानपुर के रहने वाले एक स्वर्णाभूषण विक्रेता को एक परिचित महिला ने सोने का कुछ सामान बेचने के लिए अपने घर बुलाया था. शनिवार को आभूषण विक्रेता महिला के घर आया और महिला से सोने की चेन खरीदकर अपने घर लौट रहा था. रास्ते में मुख्य मार्ग पर वर्दी का धौंस दिखाकर एक पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया. पुलिस कर्मी के साथ उसके दो अन्य सहयोगी भी थे. पुलिस कर्मी ने पहले दोनों की तलाशी ली. आभूषण विक्रेता के पास बैग में एक सोने की चेन मिली. सिपाही ने आभूषण से जुड़े कागजात मांगा. लेकिन, आभूषण विक्रेता कागजात देते में असमर्थ रहा. सिपाही ने उसे कानून का भय दिखाया और छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये का डिमांड कर दिया. रिश्वत नहीं देने पर चोरी के इल्जाम में हवालात के अंदर डालने की धमकी भी दे दी. इसके बाद पीड़ित काफी डर गया था. उसके जेब में इतने रुपये नहीं था. सिपाही ने इसका भी फॉर्मूला निकाला और पास के ही एक मेडिकल स्टोर पर ले जाकर मोबाइल पर पेटीएम के माध्यम से दवा दुकानदार के खाते में तीन हजार ट्रांसफर करा लिया और दुकानदार से कैश लेकर अपने पास रख लिया. इसके बाद सिपाही अपने दो अन्य सहयोगी के साथ आभूषण विक्रेता को बाइक पर बैठाकर काफी देर बाजार में इधर-उधर घुमाया. बाजार में सुनसान जगह पर खेत में ले जाकर मारपीट की. देर शाम पिछले रास्ते से पुलिस थाने के गेट पर ले गया. हालांकि, उस वक्त वहां आसपास कोई पुलिस मौजूद नहीं था. दुकानदार से मारपीट कर उसके सोने का आभूषण लूट लिया. इसके बाद पुलिस कर्मी फरार हो गया. पीड़ित आभूषण विक्रेता ने उस महिला को दुबारा मोबाइल पर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. महिला ने पुलिस थाना में शिकायत करने की सलाह दी. पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाना में पहुंचा. जहां ऑनड्यूटी पुलिस पदाधिकारी ने उसकी शिकायत सुनी और क्षेत्राधिकारी को घटना के बारे बताया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों के होश उड़ गये. लेकिन, कार्रवाई की जगह पीड़ित को सिर्फ आश्वासन मिला. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि मामले में संबंध में जानकारी ली जा रही है. घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है