समस्तीपुर : कोरेना वायरस को लेकर जारी लॉकडॉउन को प्रभावी बनाने एवं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए शुक्रवार की दोपहर जिला पुलिस ने शहर एवं आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर डीएसपी प्रितिश कुमार कर रहे थे. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालो पर सख्ती से पेश आ रहे थे.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो की पुलिस ने जमकर क्लास भी लगायी. साथ ही, कई वाहन चालकों का फाइन भी काटा. वहीं, कुछ दुकानदारों को भी पकड़ा गया. इससे लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो मे हड़कंप मच गया था. फ्लैग मार्च नगर थाना के सामने से निकल कर शहर के मथुरापुरघाट, गणेश चौक, रामबाबू चौक, गोला रोड, मारवाड़ी बाजार, बहादुरपुर चौक, विशनपुर, होते हुए बायपास रोड से चकनूर, धरमपुर, ताजपुर रोड, मोहनपुर होते हुए अनुमंडल कार्यालय के सामने पहुंची. फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में दोनों थाने की पुलिस शामिल हुई.