Samastipur News: मोस्ट वांटेड सुधांशु उर्फ खाखा डॉन को लेकर पुलिस पहुंची समस्तीपुर सदर अस्पताल, मची खलबली

Samastipur News, Police reached Sadar Hospital with Khakha Don

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:01 PM

Samastipur News, Police reached Sadar Hospital with Khakha Don: कई जिलों के मोस्ट वांटेड सुधांशु उर्फ खाखा डॉन आरोपी को लेकर पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, एक झलक देखने को उमड़ी लोगों की भीड़, सुधांशु कुमार उर्फ खाखा डॉन का मुजफ्फरपुर ज़िले से है रिश्ता, कैमरा चमकते ही पुलिसकर्मियों ने मीडिया कर्मी का विरोध करना शुरू कर दिया, डॉन के पास से मिला था कानपुर आयुध फैक्ट्री से निर्मित हथियार

Samastipur News, Police reached Sadar Hospital with Khakha Don: समस्तीपुर. सदर अस्पताल मैं उसे समय अफरा- तफरी का माहौल हो गया. जब एक मोस्ट वांटेड कैदी मोस्ट वांटेड सुधांशु उर्फ खाखा डॉन को लेकर एक जेल से दूसरे जेल ले जाने के क्रम में वज्र वाहन से कड़ी सुरक्षा के बीच मोस्ट वांटेड एक कैदी को लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. कैदी को मुजफ्फरपुर जेल से दरभंगा जेल ले जाया जा रहा था. अस्पताल के वार्ड में मौजूद मरीज और उनके परिजनों में चर्चा होने लगी कि भला अपराधियों और आरोपियों को इस तरह कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पुलिसकर्मी पहुंचते हैं. भला आम आदमी को पुलिस को घटना के बाद ढूंढने के बाद भी नहीं पहुंचती है. इस पर भी कई सवाल पुलिस कर्मियों पर मरीजों का करते नजर आये. बताया जाता है कि किसी एक कैदी को एक जेल से दूसरे जेल ले जाने की बात हुई तो समस्तीपुर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पुलिस लेकर पहुंची थी. उसे एक झलक देखने को लेकर लोगों की भीड़ काफी संख्या में मरीजों की भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद सदर अस्पताल में मौजूद गार्ड को काफी परेशानियां होने के बाद कैदी के जाने के बाद भीड़ पर काबू पाए जा सका. इस बीच कई मरीजों को इलाज को लेकर भी परेशानियां होने लगी. हंगामा भी होने लगा.

Samastipur News, Police reached Sadar Hospital with Khakha Don:इस कैदी का मुजफ्फरपुर जिले से रिश्ता है.

बताया जाता है कि इस कैदी का मुजफ्फरपुर जिले से रिश्ता है. यह भी कहा जाता है कि यह यूपी का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर से ही दरभंगा जेल ले जाया जा रहा था. इसी बीच मेडिकल फिटनेस और संध्या होने के कारण सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया. वह कानपुर के आयुध कारखाना में निर्मित एक हथियार उसके पास से बरामद हुआ था. जो हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में निर्मित आम लोगों को यह हथियार सप्लाई नहीं होती है. यह हथियार सेना के विभाग में ही मांग होने पर दी जाती है. इस बात को लेकर भी मरीज और परिजनों में चर्चा का विषय बना रहा. इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. कैदी को ले जा रहे साथ में पुलिसकर्मी से जानकारी लेने के बाद मामला पर कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version