आशिक के साथ फरार महिला को पुलिस ने किया बरामद
हलई थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने आशिक के साथ फरार हुई महिला को पुलिस ने परिजनों के सहयोग बरामद कर लिया है.
मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने आशिक के साथ फरार हुई महिला को पुलिस ने परिजनों के सहयोग बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि इंद्रावड़ा राजकीय मेला से महिला आशिक के संग फरार हुई थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दलसिंहसराय से उसे बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला का संबंध पंचायत के ही एक युवक के साथ था. महिला की शादी दो साल पहले हुई थी. करीब डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में मेला देखने पहुंची महिला अपने आशिक के संग मौका देखकर फरार हो गई. पुलिस को जब जानकारी मिली तो खोज भी शुरू हुई. पहले तो उसका ठिकाना मधुबनी बताया गया लेकिन दलसिंहसराय से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है. युवक ने पुलिस को बताया कि विद्यापतिनगर के मंदिर में उसने महिला से शादी रचा ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है