कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के डढिया गांव में बीते शनिवार को बकाया वसूली को लेकर स्व. देवेंद्र शर्मा के पुत्र गिरीश शंकर की पांच लोगों ने पिटाई की थी. इसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस आशय की प्राथमिकी मृतक के भाई ने दर्ज करायी है. इसमें पांच लोगों को नामजद किया गया है. मृतक के भाई उदय शंकर के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में दिये गये बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद लोगों में भागीपट्टी गांव के चार लोग शामिल हैं. वहीं एक अज्ञात भी आरोपित है. भाई उदय शंकर के फर्द बयान के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति गिरीश शनिवार को रात 9:30 बजे सोने गया था. इसी बीच पांच की संख्या में आये अपराधियों ने लाठी डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. शोर सुनकर पहुंचे भाई व उसकी पुत्री ने देखा कि मारपीट की जा रही है. जब भाई को बचाने का प्रयास उदय शंकर व अमृता की पुत्री दीक्षा कुमारी ने किया तो पांचों ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. थाना अध्यक्ष दिव्या ज्योति का बताना है कि फर्दबयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है