Saved the girl from being sold: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की एक किशोरी बाजार के दलदल में फंसने से बच गई. पुलिस की सक्रियता की वजह से 24 घंटे ही उसे बरामद कर लिया गया. अब किशोरी ने पुलिस को जो बयान दिये हैं, वह बेहद चौंकाने वाले हैं. किशोरी ने पुलिस के बताया कि वह पंचायत के उच्च विद्यालय में दसवीं क्लास की छात्रा है. एक साल से वह पंचायत के ही एक सहपाठी के साथ संपर्क में है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. तीन दिन पहले रात्रि के करीब दो बजे उसके साथ सहपाठी ने एक युवक के मोटरसाइकिल पर बिठाकर उसे उसके घर से पटोरी स्टेशन ले गया. ट्रेन से वह बरौनी पहुंचा, जहां पानी लेने के बहाने किशोर वहां से खिसक गया. दूसरे युवक के हवाले कर दिया. किशोरी कुछ समझ पाती उससे पहले ही उसे ट्रेन पर बिठाकर युवक खगड़िया ले गया. इस बीच उस किशोर के साथ उसका कोई संपर्क नहीं हो सका. खगड़िया उतरने के बाद जब किशोरी ने उससे संपर्क साधने का प्रयास किया तो उस युवक ने बताया कि उस किशोर को तुम्हारे परिजन ने पुलिस से पकड़वा दिया है. अब वह उसे घर पहुंचा देगा. यह कह कर उसे बस में बैठाकर वह सहरसा की तरफ निकल गया.
Saved the girl from being sold: किसी तरह बीस रुपये खर्च कर उसने चार्ज करने के बाद पुलिस को जानकारी दी
किशोरी ने बताया कि उस किशोर का मोबाइल उसी के पास था, लेकिन चार्ज नहीं था. किसी तरह बीस रुपये खर्च कर उसने चार्ज करने के बाद पुलिस को जानकारी दी. जहां से उसे जीआरपी ने अपने कब्जे में लेते हुए स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. हलई थाना की पुलिस ने उसे बरामद करते हुए परिजनों को जानकारी दी. घटना के बाद परिजन और पुलिस दोनों ने राहत के सांस ली है. पुलिस का कहना है कि अगर और समय लग जाता तो न जाने किशोरी किसी दलदल में फंस जाती. इधर, पूरे मामले की छानबीन करते हुए पुलिस उस किशोर और बाइक चालक को ढूंढ रही है जिसने किशोरी को पटोरी स्टेशन तक बाइक से छोड़ा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है