अवैध खनन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने वाहनों को किया जब्त
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक के जख्मी होने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पोखरैरा घाट पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी.
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक के जख्मी होने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पोखरैरा घाट पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इस मामले में स्थानीय पुलिस व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से दो हाइवा, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया. इस बाबत मुफस्सिल थाना में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा माइंस मिनरल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में वाहन मालिक और अवैध खनन में संघिया खुर्द गांव के अंजनी सिंह समेत अन्य लोगों को नामजद आरोपित किया है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद खनन विभाग और पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर जांच की गई. इससे स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल पर अवैध खनन किया जा रहा था. आरोपितों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. अवैध खनन में जब्त वाहन में करीब आठ रुपये जुर्माना की राशि बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है