पति की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर पुलिस गंभीर
थाना क्षेत्र के बिनगाम गांव में दो दिन पूर्व मारे गये वृद्ध के मामले में पुलिस अनेक कोणों से छानबीन कर रही है.
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बिनगाम गांव में दो दिन पूर्व मारे गये वृद्ध के मामले में पुलिस अनेक कोणों से छानबीन कर रही है. ससुर की हत्या के बाद थाने में पहुंच कर हत्या का इल्जाम अपने सर लेने वाली बहू के वक्तव्य से पुलिस संतुष्ट नहीं है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व डुमरी उत्तरी पंचायत के बिनगामा गांव में सो रहे वृद्ध रामनरेश महतो की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप अपने ऊपर लेते हुए मृतक की बहू प्रिया देवी थाने में हाजिर हुई थी. इसी बीच मृतक के पुत्र और हत्या का अपराध स्वीकार करने वाले बहू के पति सूरज कुमार ने मोहनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कर दी. एक और जहां बहू ने अपने ससुर पर अभद्र आचरण का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर उसके पुत्र ने अपने पिता की हत्या के पीछे अन्य लोगों के हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है. सूरज कुमार ने बताया है कि उसकी उसकी पत्नी प्रिया देवी का चरित्र संदेहास्पद है. वह दो बार घर से भाग गयी थी. सूरज कुमार के इस बयान के बाद पुलिस को संदेह है कि रामनरेश महतो की हत्या में सिर्फ प्रिया देवी शामिल नहीं है, बल्कि अन्य लोगों का भी हाथ है. पुलिस इस दिशा में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है