समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स (स्वर्ण आभूषण दुकान) में बीते शनिवार शाम ग्राहक बन कर घुसे हथियारबंद बदमाशों के द्वारा की गई लूटपाट मामले में तीसरे दिन भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके कारण पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई है. सोमवार को स्थानीय पुलिस ने अपराधियों की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई, लेकिन, कोई खास सफलता हासिल नहीं हुआ. पुलिस सूत्रों की मानें तो लूटकांड में सीमावर्ती वैशाली जिला के अपराधियों के शामिल होने की आशंका है. लिहाजा, वहां भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है. साथ ही पहले से लूट डकैती की वारदात कर चुके बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है. इधर, जांच में जुटे अधिकारियों को घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की गतिविधि और हुलिया नजर आया. इसके आधार पर कुछ बदमाशों काे चिन्हित भी किया गया है. जिला पुलिस के टेक्निकल टीम, डीआइयू, एसआइटी सहित अलग-अलग टीम इसपर काम कर रही है. डकैती करने वाला गिरोह काफी शातिर बताया जा रहा है. लिहाजा, संभावित स्थानों पर पुलिस की नजर है. पुलिस अनुसंधान में अबतक जो साक्ष्य मिले है, उसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान जुटाने में लगी है. सूत्रों की मानें तो वारदात के बाद चीनी मिल चौक से ओवरब्रिज के नीचे के रास्ते मोहनपुर रोड की ओर भाग निकले थे. स्थानीय पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को चिन्हित किया जाएगा.
क्या है मामला
नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में शनिवार शाम ग्राहक बनकर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने दुकानदार से पिस्टल की नोक पर लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण व नकद लूट ली. जिस वक्त यह घटना हुई. दुकानदार व कर्मी दुकान का सामान समेट कर तिजोरी में रख चुके थे. पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और दुकानदार से सोने का चैन दिखाने को कहा. दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो चुका है कल आइए. तभी तीन और व्यक्ति दुकान में घुस गये. इसमें एक व्यक्ति अपने कंधे पर पीट्ठू बैग लटकाये था. दुकान के अंदर घुसते ही बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर कनपटी में तान दिया व तिजोरी खोलने के लिए धमकाने लगा. फिर बदमाशों ने तिजोरी से सोने-चांदी और डायमंड के एक एक कर सभी आभूषण और नकद पांच लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. लूटे गये सामानों में सोने का 39 से 40 प्रकार के छोटे बड़े आभूषण थे. इसमें दुकान का होलमार्क भी लगा है. इसके अलावे चार से पांच प्रकार के डायमंड ज्वेलरी और चार से पांच प्रकार के चांदी के आभूषण समेत करीब एक करोड़ का आभूषण गायब हैं. करीब दस से पंद्रह मिनट के अंतराल में बदमाश लूटे गये सामान लेकर बाहर निकल गये. बदमाशों ने पीछा करने पर गोली मारने की धमकी दी. जिस वक्त यह घटना हुई, दुकान में चार कर्मी भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है