Samastipur News: Police team left to take the statement of the injured youth: मोहिउद्दीननगर : मुर्गियाचक में पार्टी के दौरान गोली लगने से घायल हुए युवक का पटना में चिकित्सकों की देखरेख में गहन चिकित्सा जारी है. घटना के 48 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. रविवार को स्थानीय पुलिस टीम युवक का फर्द बयान लेने पटना रवाना हुई. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार व रामकुमार शामिल हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि जख्मी होश में नहीं था. इसलिए प्राथमिकी दर्ज होने में विलंब हुआ है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि, अब तक सफलता नहीं मिली है. जल्द ही पार्टी में शामिल सभी आरोपियों को दबोच लिया जायेगा. इधर, जख्मी युवक के परिजन के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक का सफलतापूर्वक आपरेशन कर सीने में फंसी गोली को निकाल लिया गया है. जख्मी होश में आ गया है. चिकित्सकों की निगरानी में उसकी गहन चिकित्सा जारी है. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान दीपक साह को साथियों में से एक ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. घटना के बाद सभी फरार हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है