12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: पंडालों में सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस टीम

Police team will be in plain clothes in pandals

Durga Puja: हसनपुर : स्थानीय थाना पर दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा समिति के सदस्यों व बुद्धिजीवियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. संचालकों को दुर्गा पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया. पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोगों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. इसमें पूजा-पंडालों को सीसीटीवी से लैस करने की बात कही गई. संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्ति की पहचान में प्रशासन का सहयोग करने की भी जानकारी दी गई. पंडालों में प्रशासन की टीम सादे निवास में भ्रमणशील रहेगी जो उचक्कों पर नजर रखेगी. लोगों को कठिनाई न हो इसमें पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ प्रशासन के लोग भी सहयोग करेंगे. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में तेईस जगह पर पूजा आयोजित होगी. मौके पर थानाध्यक्ष निशा भारती, अवर निरीक्षक रमेश कुमार, सुनील भारती, विजय यादव, शिवचंद यादव, रामविलास पासवान, विमल साह, कैलाश महतो, राजेश रंजन, विजय सिंह, रणवीर पासवान, ममता कुमारी, मोहन सहनी, मो. शकील आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें