सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों की रिपोर्ट तलब

हसनपुर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रखंड सभाकक्ष में सेक्टर पदाधिकारीयों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:52 PM

हसनपुर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रखंड सभाकक्ष में सेक्टर पदाधिकारीयों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता रोसड़ा अमित कुमार ने अध्यक्षता की. इसमें हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन प्रखंड हसनपुर, बिथान व सिंघिया के 38 पंचायत स्थित मतदान केंद्रों से संबंधित 36 सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 310 मतदान केंद्रों से संबंधित संवेदनशील मतदान केंद्रों व भेद्य मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन की अद्यतन रिपोर्ट तलब की गयी. इसके अलावा सेक्टर पदाधिकारियों के रुटचार्ट पर भी चर्चा हुई. बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के तहत शौचालय, पेयजल, बिजली, फर्नीचर उपस्कर, रैंप, भेद्य मतदान केंद्र व संवेदनशील व अतिसंवेदन शील मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र, पिंक बूथ के अलावा दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण से संबंधित जानकारी की अद्यतन प्रतिवेदन पर भी चर्चा हुई. सहायक निर्वाची ने संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से सभी बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए उन्हें अपने दायित्व के निर्वाहन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया, मतदान दल के साथ डिस्पैच सेंटर पर समन्वय स्थापित करने, निर्वाचन सामग्री व ईवीएम के साथ मतदान दल को संबंधित बूथों पर रवाना करने की प्रक्रिया पर भी बारीकी से विशेष जानकारी साझा की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान आफताब आलम, शंभू प्रसाद, मो. चशमुद्दीन, मनोज कुमार भारती, भवेश्वर कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version