पूमरे के पीसीओएम ने किया यार्ड का निरीक्षण
पूर्व मध्य रेलवे के पीसीओएम डॉ. मनोज सिंह ने शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान जंक्शन के यार्ड क्षेत्र में पहुंचकर वहां की स्थितियों को देखा.
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के पीसीओएम डॉ. मनोज सिंह ने शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान जंक्शन के यार्ड क्षेत्र में पहुंचकर वहां की स्थितियों को देखा. इस दौरान वहां होने वाले समस्याओं की भी जानकारी ली. ट्रेन के आउटसाइड होने की समस्या को दूर करने का हिदायत भी दी. वहीं इस दौरान पीसीओएम ने स्टेशन मास्टर और कर्मचारियों का काउंसलिंग भी किया. इस दौरान शंटिंग में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए संरक्षा के सभी नियमों का पालन करने को कहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म का भी जायजा लिया. पर्व को लेकर एकाएक प्लेटफार्म बदलने को नहीं करने की हिदायत दी.
शटिंग को लेकर कर्मियों और स्टेशन मास्टर की हुई काउंसलिंग
बगैर वरीय अधिकारी के जानकारी के किसी हाल में प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा. मौके पर सीसीएस गुड्स के साथ पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन विभाग के विभिन्न अधिकारी और समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी उपस्थित थे. जबकि जंक्शन की तरफ से स्टेशन अधीक्षक विमल कुमार सिंह, टीआई एस के मलिक, अखिलेश कुमार स्टेशन मास्टर अनिल कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक निलेश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है