मोरवा . सदर अस्पताल समस्तीपुर में ममेरे व फुफेरे भाइयों का एक साथ पोस्टमार्टम देखकर परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं. हलई थानाध्यक्ष अशोक कुमार, रंगलाल साह एवं दिनेश कुमार ने देर रात तक पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया. दोनों लाशों के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. व्यासपुर निवासी विनय कुमार झा का मृत पुत्र रजनीश कुमार अपने ममेरे सूर्यपुर निवासी विवेकानंद झा के बड़े पुत्र गुलशन कुमार के विवाह समारोह में शामिल होने पानीपत से आया था. पानीपत में वह एक कपड़ा फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था. ममेरे भाई की शादी में पत्नी और बच्चों को छोड़ कर आया था. अभी शादी की खुशी खत्म भी नहीं हुई कि अपने फुफेरे भाई अभिषेक के साथ बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद रजनीश की लाश घर पहुंचते ही पिता विनय कुमार झा, चाचा अजय कुमार झा, विजय कुमार झा, भाई मनीष कुमार झा, बहन खुशबू समेत शोकाकुल परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है. पत्नी खुश्बू देवी को पानीपत से लाने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. एक ही पंचायत के दो युवकों की मौत से पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताते चलें कि 11 जुलाई को सूर्यपुर निवासी विवेकानंद झा के बड़े पुत्र गुलशन कुमार की बड़े धूमधाम से शादी हुई थी. रविवार को विवाह की चौठारी की तैयारी थी. छोटा अभिषेक कुमार अपने फुफेरे भाई रजनीश कुमार के साथ बाइक से कुछ सामान लाने निकला था. विक्रमपुर चौक पर दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. दादी सुशीला देवी, पिता विवेकानंद झा, माता सरस्वती देवी, बहन नेहा कुमारी, भाई गुलशन कुमार, कृष्ण कन्हैया, रमण, पूजा देवी, भावानंद झा, मंजू देवी शोकाकुल हैं. इधर, विधायक रणविजय साहू ने सारंगपुर पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर शोक-संवेदना प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है