Loading election data...

यूआर कॉलेज में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन प्रारम्भ

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के सौजन्य से यूआर कॉलेज रोसड़ा में पंद्रह विषयों में नामांकन शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:46 PM

रोसड़ा . नालंदा खुला विश्वविद्यालय के सौजन्य से यूआर कॉलेज रोसड़ा में पंद्रह विषयों में नामांकन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए अध्ययन केंद्र कोड एसएससी-22-42-013 प्रदान कर दिया गया है. कोई भी छात्र किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण किया है, वे स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन ले सकते हैं. जानकारी देते हुए यूआर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने बताया कि इस क्षेत्र में स्नातकोत्तर अध्ययन का कोई प्रावधान नहीं था. नालंदा खुला विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमए, एम काॅम, एमएससी की डिग्री प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बताया कि एनओयू द्वारा छात्रों को स्वनिर्मित पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाती हैं.परीक्षा केंद्र नालंदा के राजगीर स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जाता है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए परिसर में आवास की सुविधा उपलब्ध है. एनओयू द्वारा दर्जनों अन्य स्वरोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. विस्तृत जानकारी नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. यूआर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा प्रधानाचार्य को उनके व्यक्तिगत प्रयासों से प्राप्त इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version