Loading election data...

Samastipur News : प्रकृति प्रेम का संदेश देता है प्रभात खबर : अध्यक्ष

Samastipur News : अखबार समाज के चरित्र और समय के साथ सामाजिक समन्वय के पृष्ठभूमि गढ़ते हैं. इस प्रकार अखबार से समाज का निर्माण होता है, समाज को दिशा मिलती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:34 PM

Samastipur News : मोहनपुर : अखबार समाज के चरित्र और समय के साथ सामाजिक समन्वय के पृष्ठभूमि गढ़ते हैं. इस प्रकार अखबार से समाज का निर्माण होता है, समाज को दिशा मिलती है. लेकिन, समाज किसी भी स्तर से प्रकृति से अलग नहीं होता है. प्रकृति के साथ साझेदारी से समाज की सभी गतिविधियां प्रभावित होती है. इसलिए प्रभात खबर ने प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दिया है. यह बातें सोनावती कॉलेज आफ एजुकेशन के अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद सुधांशु प्रसाद यादव ने कहीं.

Samastipur News : नया पौधा नया जीवन पौधा लगायें जीवन बचायें

प्रभात खबर द्वारा आयोजित नया पौधा नया जीवन पौधा लगायें जीवन बचायें के अवसर पर वह बोल रहे थे. सोनावती कॉलेज आफ एजुकेशन के परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया. इस अवसर पर दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये. इस अभियान में क्षेत्र के अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे. कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रभात खबर द्वारा आयोजित किया जा रहे पौधारोपण के अभियान के साथ अपनी सहभागिता दिखाई और पौधों की सुरक्षा तथा सिंचाई का संकल्प लिया. उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों ने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान से हर किसी को सीख लेनी चाहिए और यह कार्य अपने दायित्व की तरह निभाना चाहिए. उन्होंने हर एक अवसर पर पौधे लगाकर अवसर को स्मरणीय और उपयोगी बनाने का संकल्प लिया. प्रभात खबर के पौधारोपण अभियान में स्थानीय लोगों को प्रकृति के साथ जुड़ने के फायदे की ओर मुड़ना सिखाया.

Also Read : Samastipur News :विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

Next Article

Exit mobile version