प्रभात खबर का वोटरों को जागरूक करने का अभियान प्रशंसनीय : अध्यक्ष

प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को आयोजित वोट करें-देश गढ़े अभियान में व्यवसायियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि आपका वोट देश के बेहतर निर्माण में सहयोग करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:17 PM

हसनपुर : प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को आयोजित वोट करें-देश गढ़े अभियान में व्यवसायियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि आपका वोट देश के बेहतर निर्माण में सहयोग करेगा. इसलिए मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मताधिकार का उपयोग जरूरी है. उन्होंने प्रभात खबर के अभियान की प्रशंसा की. बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़े इसमें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रहा है. पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू ने बताया कि मतदान मेरा अधिकार है. लोकतंत्र के महापर्व में निश्चित रूप से मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभायें. चुनावी प्रकिया में सक्रिय रूप से शामिल होना कर्तव्य है. सम्मेलन के कोषाध्यक्ष विकास बड़बड़िया ने विशेषकर युवा, बुजुर्ग व समाज के लोगों को ऐतिहासिक रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान करना चाहिए. सम्मेलन के सचिव विकास चांद ने कहा कि मतदान करना लोगों का राष्ट्रीय व सामाजिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया चुनाव लोकतंत्र का आधार होता है. जिसमें सहयोग करने के लिये मतदान जरूरी है. अनिल ड्रोलिया ने बताया कि मतदान मतदाता को अपने प्रतिनिधियों के चुनने का अधिकार देता है. शुभम चांद ने बताया कि मतदान से सामूहिक शक्ति व लोकतांत्रिक परिदृश्य में सक्रिय भागीदारी का अधिकार देता है. मौके पर अशोक अग्रवाल, अनिल ड्रोलिया, गौरी शंकर कानोडिया, विकास बड़बड़िया, विकास चांद, राजीव कुमार सिंह, आलोक बड़बड़िया, मनीष बड़बड़िया, नीरज अग्रवाल, शुभम चांद, प्रवीण गोयल, प्रमोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कमल गोयल, शंकर गोयल, मुकुंद कानोडिया, प्रकाश चांद, रामनारायण अग्रवाल, मनोज गोयल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version