रोसड़ा : प्रभात खबर का पौधा लगाए जीवन बचाएं अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस अभियान के तहत अतिथियों ने महोगनी, करंज, नीम, चंदन, आंवला एवं रुद्राक्ष के दर्जनों पेड़ लगाये. नगर परिषद के मुख्य पार्षद मीरा सिंह, ईओ उपेंद्रनाथ वर्मा, पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद श्याम बाबू सिंह, स्कूल के व्यवस्थापक प्रो उमेश नारायण चौधरी, डॉ परमानंद मिश्र, डाक निरीक्षक रजनीश कुमार, सर्राफा संघ के पूर्व सचिव सुधीर ठाकुर के अलावा पार्षदों, शिक्षकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने परिसर में एक-एक पेड़ लगाये. छात्र-छात्राओं के अलावा अतिथियों ने नये पौधे लगाने का संकल्प लिया. सभी अतिथियों ने प्रभात खबर की इस पहल की प्रशंसा की. कहा कि यह अखबार सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है. सभी क्षेत्र के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित करने की मुहिम में जुटा रहता है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना एवं उसकी सुरक्षा करना जरूरी है. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में वृक्षारोपण करना आवश्यक है. इसकी देखभाल भी होनी चाहिए. स्कूली बच्चों ने भी छायादार व फलदार वृक्ष लगाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. सभी बच्चों ने अपने-अपने घर के आस-पास भी पेड़ लगाने का संकल्प लिया. साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने की बात कही. मौके पर पार्षद अंकित शर्मा, सुनील रजक, दीपक कुमार, संजू शर्मा, रिंपल सिंह, सुधीर ठाकुर, प्राचार्य इंद्रेश चौधरी, कमलेश चौधरी, उमेश प्रसाद राय, सौरव रंजन, राजेश कुमार, रीता देवी, राजीव कुमार, बबीता देवी, संगीता देवी, रेशमी देवी, प्रशांत चौधरी, रवि मिश्रा, अखिलेश झा, सीमा वर्मा, संजय देवी, प्रशांत कुमार, रमेश प्रसाद राय, उदय शंकर झा, कृति रंजन, प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार, पिंकू देवी, विकास कुमार, यासिर रहमान, कामिनी सिंह, सुधाकर ठाकुर,केशव झा, श्रेया सुमन, प्रज्ञा, आयुषी, निशिका, रोमा भारती, श्वेता, अनन्या, साक्षी, भाव्या, भाविनी, चंदा, शालिनी, निधि, सुप्रिया, मीनाक्षी, फरहत नूर, अलका, माधवी, शताक्षी, आरुषि, अदिति, सुरभि, लक्ष्मी, आयुषी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है