सुंदरी देवी सैनिक स्कूल में चला प्रभात खबर का पौधारोपण अभियान
प्रभात खबर का पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के विस्तृत परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रोसड़ा : प्रभात खबर का पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के विस्तृत परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक डॉ रामस्वरूप महतो की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्पार्चन एवं समीपस्थ चंदन पौधरोपण से किया गया. विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद श्याम बाबू सिंह, प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल, मोहन पटवा, पंसस प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंसस राजेश कुमार पासवान, छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र, मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ, वाहन प्रभारी रामबाबू दास, आचार्य पंकज सक्सेना, राम प्रवेश पासवान, आचार्य अरविंद कुमार मेहता, बालिका छात्रावास प्रमुख पिंकी कुमारी व अभिषेक कुमार, शुभम राज, कमल नयन, हरिकांत, दीपेश दीपक, हर्षित मिलिंद, आर्यन, रति राज, प्रगति प्रिया, वैष्णवी, सोमी प्रवीण, अनन्या राज, आसी, दिल, दिव्या, आस्था मुनमुन, शिवांशी, प्रतिज्ञा, स्नेहा, अमिषा आदि ने स्कूल के सभागार, मुख्य भवन, छात्रावास के आसपास करंज, नीम, आंवला, चंदन एवं रुद्राक्ष के कुल मिलाकर पचास पौधे लगाये. उन्हें सींचा. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रभात खबर के अभियान पौधों को बचाने व नए पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए अखबार के पहल की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर हर क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के साथ पर्यावरण को संतुलित करने की मुहिम में जुट गया है. यह समाज के प्रति दायित्वों को दर्शाता है. साथ ही कहा कि पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. यह भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना उसकी सुरक्षा करना बहुत जरूरी है. पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद श्याम बाबू सिंह ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पौधे लगेंगे तभी पर्यावरण संतुलित रहेगा. उन्होंने प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक-एक पौधे लगाने एवं उसकी देखभाल करने का आह्वान किया. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने प्रभात खबर के इस प्रयास को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल आवश्यक है. विकास के दौर में हम पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसका असर हमारे जनजीवन पर पड़ रहा है. समाजसेवी मोहन पटवा ने कहा कि जीवन बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा जरूरी है. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के कारण ही प्रदूषण की समस्या हो रही है. पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ रहा है. इसकी रक्षा करना हम सब की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर के इस प्रयास से सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. पंसस प्रतिनिधि सुरेश महतो ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए. पर्यावरण की रक्षा एक चुनौती है. कवि विजयव्रत कंठ ने धरती का रखवाला हूं मान मेरा अहसान, वृक्ष लगा, वृक्ष वृक्ष लगा इंसान काव्यपाठ से समां बांधा. उपस्थित अतिथियों, आचार्यों छात्र छात्राओं आदि ने संयुक्त रूप से पौधरोपण के प्रति जनजागरण फैलाने हेतु प्रभात खबर के मुहिम की जमकर तारीफ की और इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अति महत्वपूर्ण बताया. स्कूली बच्चों ने लगाए छायादार व फलदार वृक्ष रोसड़ा : बटहा गांव स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के प्रांगण में प्रभात खबर के पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने छायादार व फलदार पौधे लगाए. बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य ने पौधे के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पौधे को सींचने की नसीहत दी. बच्चों ने भी उनके द्वारा लगाए गए पौधे की रक्षा करने का संकल्प लिया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि पौधे की वे लगातार सिंचाई करेंगे. जिससे पौधे हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ फल फूल एवं छाया प्रदान करते रहेंगे. बच्चों ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से पर्यावरण की रक्षा का संदेश मिलने की बात कही. साथ ही स्कूल परिसर को ग्रीन एरिया बनाने का भी संकल्प लिया.अपने घरों एवं समाज के लोगों के बीच वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने की भी बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है