बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की

स्थानीय बीडीओ प्रकोष्ठ में सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:49 PM

कल्याणपुर. स्थानीय बीडीओ प्रकोष्ठ में सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. जिसमें मुख्य रूप से बागमती, बुढ़ी गंडक नदी के तटबंध के जर्जर स्थिति को देखते हुए बाढ़ पूर्व मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बाढ़ के समय आवागमन को लेकर नाव की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बाढ़ पूर्व बिजली की तार की जर्जर स्थिति होने पर बदलने को लेकर संबंधित पदाधिकारी से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क कर अविलंब चेंज करने की बात कही. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगे बंद पड़े हर घर नल जल तुरंत चालू करने के लिए पीएचडी विभाग के जेई महेश प्रसाद को निर्देश दिया. स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन एवं पंचायत सरकार भवन आंगनबाड़ी केंद्र का नया निर्माण मरेगा योजना से होने की बात कही. मौके पर सीओ शशि रंजन से निर्माण के लिये भूमि चिन्हित जगहों पर निर्माण कार्य को आरंभ कराने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार, बीइओ राजकुमार यादव,स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हैदर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version