शिविर लगाकर की गयी गर्भवती महिलाओं की जांच

प्रखंड की पंचायत भवन औरा पटसा, एचडब्ल्यूयुसी काले व पंचायत भवन देवधा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:12 PM

हसनपुर : प्रखंड की पंचायत भवन औरा पटसा, एचडब्ल्यूयुसी काले व पंचायत भवन देवधा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया. नीति आयोग के मानदंड के अनुरूप लोगों के बीच स्वस्थ व स्वच्छ रहने के लिए जागरूकता चलाने का निर्देश दिया गया. शिविर में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, आयरन एवं फोलिक एसिड व कैल्शियम टेबलेट का वितरण किया गया. गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, पिरामल संस्था के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, सीएचओ राहुल राजा, ओम प्रकाश जागीर, परशुराम चौधरी, एएनएम प्रमिला, मीणा, फूल कुमारी देवी, हीरा कुमारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version