20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्यालयों, विभागों व आवासों में लगे प्रीपेड मीटर

शहर के विवेक- विहार, काशीपुर आदि जगह में हक दो- वादा निभाओ अभियान चलाकर प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से की गई.

समस्तीपुर : प्रीपेड स्मार्ट मीटर को त्रुटिपूर्ण एवं गरीब विरोधी बताते हुए महिला संगठन ऐपवा ने मंगलवार को शहर के विवेक- विहार, काशीपुर आदि जगह में हक दो- वादा निभाओ अभियान चलाकर प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से की गई. ऐपवा से जुड़ी महिलाएं नीलम देवी, आशा देवी, सोनी देवी, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने जिलाध्यक्ष बंदना सिंह के नेतृत्व में मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत जुलूस निकालकर लोगों का ध्यानाकर्षण किया. इस दौरान चौराहे पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि प्रीपेड मीटर में कई खामियां हैं. प्रीपेड मीटर का तेज चलना, रिचार्ज के बावजूद बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होना, सर्वर डाउन रहने पर रिचार्ज नहीं होना, मीटर खराब होने पर स्थानीय स्तर पर ठीक नहीं होना, बिल की गड़बड़ी होने पर स्थानीय स्तर पर ठीक नहीं होना, शॉर्ट लगने पर मीटर का हमेशा लोड हो जाना आदि गड़बड़ी है. मीटर रेंट के नाम पर प्रतिदिन न्यूनतम राशि 267 पैसा काटे जाने से गरीबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. इन्हीं खामियों की वजह से प्रीपेड मीटर सरकारी विभागों, कार्यालयों एवं अधिकारियों के आवासों में नहीं लगाया जा रहा है.

प्रतिरोध मार्च निकाल कर जताया विरोध

समस्तीपुर : भारत का छात्र फेडरेशन और भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से हिरोशिमा दिवस को साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. जिला कार्यालय से साम्राज्यवाद के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च महात्मा गांधी के स्मारक स्थल पहुंचा. जिला अध्यक्ष नीलकमल की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. संबोधित करते हुए जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि साम्राज्यवाद मानवता का दुश्मन है. दुनिया के अंदर दो देशों के बीच के विवाद की जड़ में अमेरिका की साजिश होती है. युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. इसलिए दुनिया के अंदर शांति के पैगाम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. भारत के अंदर भी रोजगार और गरीबी एक बड़ा सवाल है. महंगाई चरम पर है लेकिन यहां की भाजपा सरकार इन सवालों का निदान ढूंढने के बजाय अपनी ही वाहवाही करने में लगी हुई है. मौके पर नौजवान सभा के भोला राय, एसएफआई के जिला मंत्री छोटू कुमार भारद्वाज, रामप्रवेश राय, अनिल कुमार राय, बबलू कुमार, मो. जहांगीर, शिव कुमार गुप्ता, सतीश प्रसाद, संतोष कुमार महात्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें