Samastipur News: धनतेरस की तैयारी, सोना 22 कैरेट 75 हजार, तो पीतल 700 पार
Samastipur News: Preparation for Dhanteras, gold 22 carat crossed 75 thousand, brass crossed 700
Samastipur News: Preparation for Dhanteras, gold 22 carat crossed 75 thousand, brass crossed 700 समस्तीपुर : धनतेरस को लेकर जिले में बाजार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जगह-जगह मिट्टी की मूर्तियों की दुकान खुल रही है तो बर्तन बाजार में भी सजावट की जा रही है. इस बार महंगाई का असर बाजार पर देखने के लिए मिलेगा. गुदरी बाजार, मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक, स्टेशन रोड आदि जगहों पर जगह-जगह धनतेरस को लेकर दुकानें सजने लगी है.
Samastipur News: Preparation for Dhanteras, gold 22 carat crossed 75 thousand, brass crossed 700 सोने की तपिश बाजार को करेगी ठंडा
इस बार सोने की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया है. 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 75 हजार तक पहुंच गई है. ऐसे में गहनों के बाजार पर महंगाई की असर दिखेगी. इस बाबत विजय ज्वेलर्स के विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सराफा बाजार में हर साल लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. सोने की कीमतों में भी इजाफा है. ऐसे में खरीदार छोटा सामान खरीदने पर विशेष जोर देते हैं. ग्राहकों की भी संख्या की कमी बाजार को प्रभावित कर रही है.Samastipur News: Preparation for Dhanteras, gold 22 carat crossed 75 thousand, brass crossed 700 सजावट की बाजार जोर पर
बाजार में सजावट की के दुकान खुल गई है. गेंदे के फूल से लेकर बंदनवार के तरह-तरह के डिजाइन लगाए गए हैं. घर के सजावट के लिए हर तरह के समान उपलब्ध है. बिजली की लड़ियों की मांग ज्यादा है. पारंपरिक दीपों से निकलकर अब लोग झालरो से घरों की सजावट करते हैं. ऐसे में लड़ियों के बाजार भी सज गए हैं. चाइनीज लड़ियों से लेकर देशी लड़ियों बाजार में बिक रही है. मीटर पर दाम रखा गया है. 90 रुपये से लेकर 1200 रुपये कीमत की एलइडी लड़ियों की खरीदारी हो रहे हैं.Samastipur News: Preparation for Dhanteras, gold 22 carat crossed 75 thousand, brass crossed 700छोटी मूर्तियां 90 रुपये से
दीपावली पर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की दुकान खुल गई है. 90 रुपए से मूर्तियों की बाजार शुरू हो रही है. इधर बर्तन बाजार में कांसा की कीमत 680 रुपये से लेकर हजार रुपए तक है. जबकि पीतल की कीमत 700 रुपये से शुरू हो रही है. छोटे गिलास भी 40 से 45 रुपये में बाजार में है.Samastipur News: Preparation for Dhanteras, gold 22 carat crossed 75 thousand, brass crossed 700
बाजार में ऐसे रहेगी कीमत
सोना 22 कैरेट 75000चांदी 900 रुपयेचांदी का बिस्किट 1250 रुपये
गणेश लक्ष्मी सिक्का 1000 रुपयेपुराना चांदी का सिक्का 1400 रुपये
पीतल 700 रुपये से शुरूकांसा 780 रुपये से शुरू
प्रतिमा 90 रुपये से शुरूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है