जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में रिकाॅर्ड रूम खोलने की तैयारी
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में रिकाॅर्ड रूम खोलने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संवाद कक्ष को खाली कराया जा रहा है.
समस्तीपुर : जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में रिकाॅर्ड रूम खोलने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संवाद कक्ष को खाली कराया जा रहा है. विदित हो कि इससे पूर्व भी जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पालना घर खोलने का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा गया था. पत्रकारों की शिकायत पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव ने इसमें हस्तक्षेप कर जिला प्रशासन को ऐसा करने से रोक दिया था. अब एक बार फिर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संवाद कक्ष को अभिलेखागार बनाने की दिशा में काम हो रहा है. इसके संवाद कक्ष में बंदोबस्त कार्यालय, दरभंगा के अभिलेख पंजी को रखने की व्यवस्था का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है. इसके आलोक में जिला प्रशासन ने जनसंपर्क कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित संवाद कक्ष को अभिलेखागार कक्ष बनाया जा रहा है. बताते चले कि सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के निचले तल में पहले से ही जिला प्रशासन के द्वारा लोक सूचना कोषांग खोलकर रखा गया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव ने इसे भी खाली कराने का आदेश पूर्व में दिया था, लेकिन जिला प्रशासन ने इसे भी अब तक खाली नहीं कराया है. संवाद कक्ष में रिकार्ड रूम खुल जाने से जिला एवं सूचना जनसंपर्क कार्यालय अपने लक्ष्य से दूर हो जायेगा. संवाद कक्ष में डीपीआरओ को पत्रकारों के साथ बैठक करनी है. दोनों एक दूसरे तक अपनी बात रखते, लेकिन इस कक्ष का उपयोग कभी चुनाव में कोषांग खोलकर तो कभी किसी अन्य कार्य के लिये उपयोग में लाया जाता है. संवाद कक्ष का मूल उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता है. प्रावधान के मुताबिक यहां सभी तरह के अखबार भी उपलब्ध रहने हैं. रिकार्ड रूम खुल जाने के बाद पत्रकारों के संवाद कक्ष में बैठने की बात तो दूर आना-जाना भी बंद हो जायेगा. इस बाबत जब जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अश्विनी कुमार चाैबे से पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने से मना करते हुए कहा कि यह डीएम के निर्देश पर हो रहा है. संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पटना रविभूषण सहाय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि समस्तीपुर के जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी से इस बारे में पूछा जा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है