Samastipur News: Railway””s initiative: Preparation to provide EFT in digital form: समस्तीपुर : रेल मंडल यात्रियों के बीच पारदर्शिता को और बढ़ाने के लिए नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार बेटिकट यात्रियों को मिलने वाली जमाने की रसीद की जगह डिजिटल रूप में ईएफटी मुहैया कराई जायेगी. फिलहाल, इस कार्य योजना पर काम किया जा रहा है. ट्रायल के बाद अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह व्यवस्था रेल मंडल के ट्रेनों में देखने को मिलेगी. बता दें कि अभी जहां यात्रियों को जुर्माने की रसीद कागजी रूप में मिलती है. वहीं जुर्माने की राशि अदा करने के बाद मोबाइल पर ही राशि की जानकारी दे दी जायेगी. ऐसे में यात्रियों की हमेशा शिकायत रहती है कि टीटीई जरूरत से ज्यादा राशि वसूलते हैं. इन शिकायतों का निपटारा होगा. यात्री जितनी राशि का भुगतान करेंगे उसकी राशि की जानकारी मोबाइल पर ही तुरंत मिल जायेगी.
Samastipur News:Railway””s initiative: Preparation to provide EFT in digital form:यात्री व टी टी ई के बीच में चलने वाला झंझट खत्म होगा
यात्री व टी टी ई के बीच में चलने वाला झंझट खत्म होगा. जुर्माने की राशि को लेकर किसी तरह की ऊहापोह नहीं होगा. टीटीई को डिजिटल करने की तैयारी काफी सालों से हो रही है. पहले ही टीटीई को टैब मुहैया कराया गया है. इसके अलावा स्कैनर कोड भी दिया गया है. जिससे यात्री जुर्माने की राशि का ऑनलाइन भी भुगतान कर सकते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक ईएफटी की सुविधा शुरू होने के बाद इसका फायदा यात्री और टी टी ई दोनों को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है