Samastipur News: Preparations for puja at the ghats will be as per the fasts: Mayor :मेयर व नगर आयुक्त ने किया विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण, बूढ़ी गंडक के किनारे 34 घाट व विभिन्न वार्डों में 19 पोखरों पर छठ पूजा की तैयारी
Samastipur News: Preparations for puja at the ghats will be as per the fasts: Mayor : समस्तीपुर: दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है. निगम प्रशासन अभियान चलाकर शहर में छठ घाटों के मरम्मत व साफ सफाई करा रहा है. शनिवार को मेयर अनिता राम और नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने शहर में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटाें का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने बताया कि दीपावली और छठ महापर्व को लेकर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में साफ सफाई का काम जारी है. छठ पूजा के लिए बूढ़ी गंडक नदी के दोनों ओर 34 छठ घाट को चिन्हित किया गया है. इसके अलावे विभिन्न वार्डों में 19 छोटे बड़े तालाब पर भी छठ पूजा के लिए तैयारी चल रही है. सभी घाटों को समतल कर साफ सफाई का काम कराया जाएगा. बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर को देखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग लगाए जाएंगे.Samastipur News: Preparations for puja at the ghats will be as per the fasts: Mayor : रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.
रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इसके अलावे शौचालय, चेंजिंग रूम, तोरणद्वार और नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा. घाट के पहुंच पथ की मरम्मत की जा रही है. खतरे वाले स्थान पर संकेत के लिए लाल झंडा का निशान बनाया जाएगा. छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इधर, दीपावली को लेकर वार्डों में साफ-सफाई के लिए जोन वाइज अलग-अलग टीमें गठित की गई है. वार्डों में फागिंग का काम भी शुरु कर दिया गया है. मेयर अनिता राम ने बताया कि छठ घाटों पर व्रतियों के सुविधा को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है