24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी ट्रेनों के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर बदलने की भी तैयारी

पूर्व मध्य रेलवे में आगामी 1 जुलाई से नयी समय- सारिणी लागू होगी. ऐसे में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे में आगामी 1 जुलाई से नयी समय- सारिणी लागू होगी. ऐसे में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. पहले रेलवे ने कोरोना काल में जिन ट्रेनों को शून्य संख्या लगाकर स्पेशल दर्जा दे दिया था. उन सभी ट्रेनों को शून्य संख्या को हटाकर अब रेगुलर नंबर से परिचालित किया जायेगा. ऐसे में इन ट्रेनों का स्पेशल दर्जा खत्म हो गया है. वहीं 1 जुलाई से इसे लागू कर दिया जायेगा. ऐसे में यात्रियों को उम्मीद है कि स्पेशल दर्जा समाप्त होने के बाद स्पेशल किराया का जो भुगतान लिया जाता था वह भी समाप्त होगा. इधर, सवारी ट्रेनों के नंबर बदलने के बाद अब कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर भी बदलने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार 12523/24 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को आगामी 1 जुलाई से नई संख्या दी जा रही है. इसे 15275/ 76 संख्या के साथ रवाना किया जायेगा. ऐसे में अगर संख्या बदलता है तो इसका सुपरफास्ट का दर्जा भी मेल एक्सप्रेस श्रेणी का हो जायेगा.

पुलिस से दुर्व्यवहार करने का आरोपित समेत चार गिरफ्तार

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की पतैली पश्चिमी पंचायत के बलरामपुर गांव में गुरुवार को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने एवं मारपीट और छीना-झपटी करने की घटना के आरोपी देवू सहनी के पुत्र शिवचंद्र सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक चोरी की घटना में भगवानपुर कमला के अंडाहा गांव से कैलाश भंडारी के पुत्र रोहित कुमार उर्फ मालाकार को भी दबोच लिया. जबकि पूर्व के दो मामले के वारंटी महथी निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र धनंजय सिंह एवं बेलामेघ से महेंद्र ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर को भी छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चारों गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें