संचारी रोग से बचाव की छात्रों को दी गयी जानकारी
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या सह उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर बथुआ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को चेतना सत्र के दौरान विश्व जूनोसिस दिवस पर संचारी रोग की जानकारी दी गयी.
पूसा : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या सह उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर बथुआ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को चेतना सत्र के दौरान विश्व जूनोसिस दिवस पर संचारी रोग की जानकारी दी गयी. इसमें चेचक, हैजा, डेंगू ज्वर, इंफ्लूएंजा, मलेरिया, टायफाइड, यक्ष्मा व अन्य संचारी रोग से बचाव की जानकारी शिक्षकों ने दी. प्रधानाध्यापक बिंदेश्वर साह ने कहा कि संचारी रोग संक्रामक बीमारी है. यह रोगग्रस्त जानवरों व मनुष्य से स्वस्थ मनुष्य एवं जानवर में फैलता है. जिससे लोगों को बचाव करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस रोग से बचाव से मिली जानकारी को लोगों के बीच साझा करें. छात्रों को विभिन्न आपदा से बचाव की जानकारी फोकल शिक्षक प्रिया भारती ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है