यूआर कॉलेज में आईक्यूएसी की बैठक में प्राचार्य के कार्यकाल की चर्चा

स्थानीय यूआर कॉलेज में गुरुवार को आईक्यूएसी की नवगठित समिति की बैठक प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:53 PM

रोसड़ा : स्थानीय यूआर कॉलेज में गुरुवार को आईक्यूएसी की नवगठित समिति की बैठक प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्य के रूप में बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक सलाहकार प्रो एनके अग्रवाल ने कॉलेज के विकास कार्यों की सराहना की. प्रधानाचार्य डॉ राय ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने नौ माह के कार्यकाल में अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि नैक की नई गाइडलाइन के अनुसार महाविद्यालय में कार्य किया जा रहा है. अब यूआर कॉलेज में नैक पीयर टीम को सभी राइडर्स में नियमानुसार कार्य देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं. आईक्यूएसी, कॉन्फ्रेंस हॉल, क्लास रूम, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी को अपग्रेड करने का कार्य किया गया है. नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है. लेकिन अभी भी बहुत काम होना बाकी है. सेवानिवृत्त प्रो डॉ गौरीशंकर प्रसाद सिंह ने अपने पिछले अनुभवों के बारे में बताया. प्रधानाचार्य से अनुरोध किया गया कि शेष कार्यों को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाये. डॉ सौरव कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक एवं डिजिटल युग के अनुरूप आगे भी कार्य करना होगा. डॉ प्रिंस विवेक ने शोध पर विशेष बल देते हुए जर्नल प्रकाशित करने का अनुरोध किया. डॉ अमरेश कुमार सिंह ने सभी विभागों को अविलंब टेबल, कुर्सी, आलमारी उपलब्ध कराने की मांग की. आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ रंजन कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईक्यूएसी की बैठक नियमित अंतराल पर होनी चाहिए. डॉ एनके अग्रवाल ने कहा कि अब नैक के लिए सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं. अब नैक की टीम बिना फील्ड विजिट के जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. बतौर छात्र प्रतिनिधि सर्वसम्मति से बीए तृतीय पार्ट की छात्रा सायरा बानो को आइक्यूएसी का सदस्य बनाया गया. उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के सवारी को ठहराव की व्यवस्था परिसर में होनी चाहिए. बैठक की समाप्ति की घोषणा प्रधानाचार्य द्वारा की गई. मौके पर डॉ गौरीशंकर प्रसाद सिंह, डॉ सौरभ कुमार झा, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ प्रिंस विवेक, डॉ विनय कुमार, डॉ अमन आबेद, डॉ जाकिर हुसैन, छात्रा सायरा बानो, हेमकांत ठाकुर, प्रदीप कुमार राय, तकनीकी सहायक विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version