पेंशनरों की मौलिक बातों को तरजीह : कुलपति

डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पेंशनर भवन में वार्षिक अधिवेशन हुआ. अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष डा शंभू शरण ठाकुर ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:22 PM

पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पेंशनर भवन में वार्षिक अधिवेशन हुआ. अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष डा शंभू शरण ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि कुलपति डा पीएस पांडेय ने कहा कि पेंशनरों की मौलिक बातों को विवि प्रशासन सौ प्रतिशत तरजीह देता है. बीते दो वर्षों में पेंशनरों के सभी बकाये का भुगतान कर दिया गया है. पेंशनरों से आग्रह करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को अपना समझकर चलने की जरूरत है. विवि पेंशनरों की किसी भी तरह की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाने का प्रयास करता है. अधिवेशन में अध्यक्ष डा शंभूशरण ठाकुर ने वार्षिक प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखा. अगले वर्ष की योजना पर चर्चा की गयी. संचालन दिनेश रजक ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत वैज्ञानिक डा नवलकिशोर चौधरी ने किया. मौके पर पूर्व कुलपति डा गोपालजी त्रिवेदी, डा रामप्रसाद राय शर्मा, जयशंकर ठाकुर, ललन चौधरी आदि पेंशनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version