13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर चीनी मिल के गन्ना उत्पादन क्षेत्र से दूर होगी जलजमाव की समस्या

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हसनपुर चीनी मिल के गन्ना उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या के निदान के लिए समीक्षा बैठक की.

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हसनपुर चीनी मिल के गन्ना उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या के निदान के लिए समीक्षा बैठक की. बताया गया कि हसनपुर चीनी मिल के गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने पर जलजमाव हो जाता है. बड़े पैमाने पर गन्ना की फसल प्रभावित हो जाती है. उपस्थित कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा बताया गया कि इस समस्या के निजात के लिए मृत बागमती नदी की उड़ाही के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जल संसाधन विभाग से मुख्यालय पटना को भेजा गया है. इस डीपीआर की प्रति उप महाप्रबंधक हसनपुर चीनी मिल सुग्रीव पाठक को उपलब्ध कराई गई. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उप महाप्रबंधक हसनपुर चीनी मिल इस डीपीआर का अध्ययन कर लें. ताकि कोई क्षेत्र जलजमाव से ग्रसित नहीं रह सके. बताते चलें कि हसनपुर चीनी मिल के गन्ना उत्पादक क्षेत्र में से 37495 एकड़ भूमि अत्यधिक वर्षा के दौरान जलजमाव से ग्रसित हो जाता है. जिसके चलते गन्ना उत्पादक किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. साथ ही इस गन्ना मिल को उसकी पेराई क्षमता 65000 क्विंटल प्रतिदिन के अनुसार गन्ना उपलब्ध नहीं हो पाता है. बैठक के दौरान बताया गया कि टेंगराही पुल के चालू हो जाने से सहरसा जिले गन्ना कृषकों का गन्ना हसनपुर चीनी मिल को आसानी से प्राप्त हो जायेगा. वर्तमान में हसनपुर चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना सर्वे का कार्य चल रहा है. सभी गन्ना किसानों से अपील की गयी है कि सर्वे के समय निश्चित रूप से अपने खेत पर उपस्थित रहें और गन्ना का सर्वे करायें ताकि आगामी पेराई सत्र में उन्हें गन्ना आपूर्ति संबंधी पर्ची मिलने में कोई कठिनाई नहीं हो. जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर कुमार को निर्देश दिया गया कि इस गन्ना सर्वे में अपने कृषि समन्वयकों को निश्चित रूप से लगायें. उप महाप्रबंधक हसनपुर चीनी मिल द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत कृषकों को उन्नत प्रभेद के बीज, अंतर्वर्ती खेती के तहत मूंग एवं मसूर के बीज का वितरण किया जाता है. साथ ही किसानों को आधुनिक पद्धति से खेती करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, संयुक्त ईख आयुक्त सह सहायक निदेशक ईख विकास समस्तीपुर जय प्रकाश नारायण सिंह, उप महाप्रबंधक हसनपुर चीनी मिल कार्यपालक अभियंता जल निसरन समस्तीपुर शशि सिन्हा, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण समस्तीपुर राकेश रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें