14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की अनियमित आपूर्ति से बढ़ी लोगों की परेशानी

उमस भरी गर्मी में इन दिनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशानी बढ़ गई है. निर्बाध बिजली आपूर्ति का सुख भोग चुके लोगों को दिन की अपेक्षा रातों को काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही है.

मोहिउद्दीननगर : उमस भरी गर्मी में इन दिनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशानी बढ़ गई है. निर्बाध बिजली आपूर्ति का सुख भोग चुके लोगों को दिन की अपेक्षा रातों को काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही है. अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को समय से नल जल योजना का भी लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं बिजली मोटर के सहारे धान की रोपाई कर रहे किसानों को भी बिजली अब रुलाने लगी है. एक तो मौसम की मार दूसरी ओर बिजली की रुक-रुक कर आपूर्ति किसानों को दोहरी मार झेलने को विवश कर रही है. बिजली पर संचालित कुटीर उद्योग को अब खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उत्पादन प्रभावित होने से इसका बुरा प्रभाव मजदूरों व मालिकों पर पड़ने लगा है. बीते सप्ताह भर से खासकर छोटे बिजली उपभोक्ताओं को रात्रि आंखों ही आंखों में गुजारने की नौबत आन पड़ी है. इसे लेकर विधायक राजेश कुमार सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लोगों को हो रही परेशानियों की वजह से क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस बाबत कनीय अभियंता राजनंदन कुमार ने बताया कि मोहिउद्दीननगर पावर हाउस को पूर्व से 10 मेगावाट बिजली आपूर्ति होती थी. किंतु कुछ दिनों से सिर्फ 5 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाती है. जिससे सभी फीडरों में बारी-बारी से बिजली आपूर्ति की जाती है. बिजली उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें