29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित रखी गयी समस्याएं

स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रमुख समीना खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई.

समस्तीपुर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रमुख समीना खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. इसमें नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार का स्वागत किया गया. बैठक में उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह, पंसस नागेंद्र झा, मो. एनुल हक, मो. चांद, गिन्नी कुमारी, उर्मिला देवी, शिव कुमारी देवी, मो. तौकीर, अरविंद कुमार, भोला कुमार रजक, जितेंद्र सिंह, आरती कुमारी, जनार्दन राम, रूबी कुमारी, शंकर महतो, दिलीप कुमार राय, राकेश कुमार, मुखिया राम आधार सिंह, राजीव कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राय, लाल रावत, आशा देवी, लक्ष्मण प्रसाद ने पंचायती राज विभाग से विभिन्न पंचायत में नल-जल की बदहाल स्थिति से अवगत कराया. कनीय अभियंता ने आश्वस्त किया गया कि यथाशीघ्र कमियों को दूर किया जायेगा. इसी प्रकार कृषि, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, अंचल कार्यालय, शिक्षा विभाग से संबंधित सवालों को रखा गया. इस पर संबंधित विभाग पदाधिकारी ने आश्वस्त किया गया कि अगली बैठक से पहले उत्पन्न समस्याओं का निराकरण कर लिया जायेगा. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर डीएम को अवगत कराने को कहा गया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय से स्थानांतरित उच्च वर्गीय लिपिक मो. कलाम एवं अनुवादक उर्दू भाषा मो. फिरोज को विदाई दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें