मध्यमा के स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली मध्यमा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इसको लेकर जिले के सभी प्रस्तावित एवं प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में तैयारी की जा चुकी है

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:23 AM

समस्तीपुर : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली मध्यमा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इसको लेकर जिले के सभी प्रस्तावित एवं प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में तैयारी की जा चुकी है. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है. निर्धारित अवधि के दौरान मध्यमा की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भर लेना होगा. संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से नियमित एवं स्वतंत्र छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म निर्धारित तिथि तक भर लेने की बात कही गई है. प्रधानाध्यापकों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यमा की परीक्षा में प्रत्येक साल परीक्षार्थी भाग लेते हैं. जिले के प्रस्तावित विद्यालयों में भी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. प्रधानाध्यापकों का कहना था कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड से मध्यमा की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की जानकारी मिली है. इसकी सूचना सभी छात्र-छात्राओं को दे दी गई है. छात्र विद्यालय में आकर परीक्षा फॉर्म भरेंगे. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भरना है, जिसे लेकर नियमित छात्रों को विद्यालय से मिले पंजीयन पत्र, फोटो, जबकि स्वतंत्र छात्रों को शपथ पत्र,आधार कार्ड फोटो आदि लाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version