12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख्रीस्त राजा की निकली गयी शोभा यात्रा

ईसाई समुदाय ने ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया. रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने राजा ख्रीस्त का सुसज्जित भव्य शोभा यात्रा निकाली.

समस्तीपुर : ईसाई समुदाय ने ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया. रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने राजा ख्रीस्त का सुसज्जित भव्य शोभा यात्रा निकाली. इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान फादर के अगुआई में स्थानीय डॉन बॉस्को स्कूल से शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. निकली गई यह शोभा यात्रा रेलवे काॅलोनी होते हुए संत मेरी स्कूल तक गई. वहां पर उपस्थित लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समुदाय के बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से शांति के लिए प्रार्थना की. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शोभा यात्रा में दरभंगा, समस्तीपुर के अन्य फादर सहित इसाई समाज के महिला पुरुष शामिल थे. ईसाई समाज के महापर्व क्रिसमस के ठीक एक माह पहले ख्रीस्त राजा पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन से ही प्रभु ईसा मसीह का आगमन काल प्रारंभ होता है. जिसके बाद से लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुट जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें