Loading election data...

ख्रीस्त राजा की निकली गयी शोभा यात्रा

ईसाई समुदाय ने ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया. रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने राजा ख्रीस्त का सुसज्जित भव्य शोभा यात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:49 PM
an image

समस्तीपुर : ईसाई समुदाय ने ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया. रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने राजा ख्रीस्त का सुसज्जित भव्य शोभा यात्रा निकाली. इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान फादर के अगुआई में स्थानीय डॉन बॉस्को स्कूल से शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. निकली गई यह शोभा यात्रा रेलवे काॅलोनी होते हुए संत मेरी स्कूल तक गई. वहां पर उपस्थित लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समुदाय के बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से शांति के लिए प्रार्थना की. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शोभा यात्रा में दरभंगा, समस्तीपुर के अन्य फादर सहित इसाई समाज के महिला पुरुष शामिल थे. ईसाई समाज के महापर्व क्रिसमस के ठीक एक माह पहले ख्रीस्त राजा पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन से ही प्रभु ईसा मसीह का आगमन काल प्रारंभ होता है. जिसके बाद से लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुट जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version