अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा
प्रखंड के तालाह स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकर गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली गई.
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के तालाह स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकर गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 101 कुंवारी कन्याएं कलश को सिरोधार्य कर गंगा नदी से लाये जल को भरने के लिए बलुआही स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंची. जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कलश में जल को भरा गया. नगर परिक्रमा करते हुए सभी शोभयात्री अष्टयाम स्थल पहुंचे. इस दौरान ब्रह्म बाबा की जयकारे से संपूर्ण दिशाएं अनुगूंजित हो रही थी. तैंतीस कोटि देवी देवताओं के आह्वान के बीच अष्टयाम स्थल पर कलश का प्रतिष्ठापन किया गया. इस मौके पर यजमान मणि साह, सविता देवी, अनिल महतो, राम उदगार राय, सन्नी कुमार,बच्चा बाबू, कुंदन कुमार, उपेंद्र कुमार, टुनटुन राय, संतोष कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है