मथुरापुर से जीवंत झांकी के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा

समस्तीपुर नगर निगम के मथुरापूर स्थित शिव काली दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रांगण से रविवार को भव्य जीवंत झांकी निकाली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:13 PM

वारिसनगर : समस्तीपुर नगर निगम के मथुरापूर स्थित शिव काली दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रांगण से रविवार को भव्य जीवंत झांकी निकाली गई. इसका नेतृत्व श्री श्री 108 महाशंकर व्यायामशाला मथुरापुर के अध्यक्ष अभय प्रकाश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को शिव पूजा के उपरांत श्री महाशंकर व्यायामशाला के द्वारा आज जुलूस के साथ शोभा यात्रा व झांकी का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए. शोभा यात्रा मथुरापुर घाट पर से शुरू होकर मुक्तापुर बाजार समिति होते हुए मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के समीप से गुजरते हुए पूरे समस्तीपुर बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: मथुरापुर घाट पर आकर समाप्त हुआ. शोभा यात्रा व झांकी के दौरान खिलाड़ी अस्त्र शस्त्र के साथ प्रदर्शन करते हुए अलग अलग तरह का खेल व करतब दिखाया. वहीं मुजफ्फरपुर से आये महाकाल कलाकार समिति के सदस्यों द्वारा भगवान शिव पार्वती, हनुमान जी, गणेश जी की जीवंत झांकी व दूसरे टोली मे शिवजी व भूत पिचास की टोली निकाली गयी. मौके पर जय प्रकाश पूर्वे, ,महेंद्र प्रधान , पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो, सुधीर सहनी, संतोष साह, नंद किशोर चौधरी, राकेश कुमार, विशाल शर्मा, संजय गुप्ता, प्रवीण महतो आदि मौजूद रहे.

अंतिम सोमवारी पर कांवरियों का जत्था पहुंचा स्टेशन

समस्तीपुर : सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन के त्यौहार के साथ ही जिले से बड़ी संख्या में कावरियो की भीड़ दलसिंहसराय की ओर झमठिया के लिए निकल पड़ी है.स्टेशन परिसर में इस रूट की सभी ट्रेनों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही थी. भगवा रंग पहने जल उठाने के लिए लोग देर शाम में निकल पड़े.

विधायक ने किया नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन

मोहिउद्दीननगर : गांव में नेत्र संबंधित रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में हमें नेत्र रोग से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की जरुरत है. सरकार की ओर से इसे लेकर आमजनों के बीच जागरूकता कार्यक्रम व जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. ये बातें नेत्र जांच शिविर उद्घाटन करते हुये विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version