सड़क दुघर्टना में घायल प्राध्यापक की इलाज के दौरान मौत

प्रोफेसर विष्णु कुमार झा का शव आने से गांव एवं परिजनों में कोहराम मच गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:41 PM

सरायरंजन. प्रखंड क्षेत्र के कंकालीपुर गांव में गुरुवार की दोपहर मृतक प्रोफेसर विष्णु कुमार झा का शव आने से गांव एवं परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में शव आने की सूचना पर आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ जुट गई. दरवाजे पर पड़े शव को देखने वाले लोगों का भी आंख से आंसू बहने लगे. वहीं मृतक विष्णु झा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों ने मृतक के शरीर पर फूल माला देकर श्रद्धांजलि दी. बताते चलें कि मृतक सरायरंजन महाविद्यालय के गृहविज्ञान के प्राध्यापक थे. पिछले 17 जून को सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया चौक के निकट एन एच 322 पर सड़क दुघर्टना में बुरी तरह घायल हो गए थे. घायल के बाद इलाज के लिए पटना के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई. प्राचार्य विपिन कुमार झा,डॉ.शिव कुमार झा, उपेन्द्र झा, विजय कुमार झा, दीपक महाराज,प्रो. जगन्नाथ झा, अशोक ठाकुर, श्याम कुमार झा,नरेश झा, रंजीत कुमार झा, हरिश्चंद्र झा, चन्द्र शेखर झा आदि ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version