एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
घटनास्थल से तीन खोखा बरामद
पुलिस की एफएसल व डीआइयू टीम ने की घटनास्थल की जांच
समस्तीपुर/ कल्याणपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में वार्ड 9 स्थित प्रधान चिमनी के समीप शनिवार की दोपहर एक बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने सरेआम अंधाधुंध फायरिंग करते हुए ई-रिक्सा पर सवार व्यवसायी सह प्रोपर्टी डीलर और ई रिक्सा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि, ई रिक्शा पर सवार प्रोपर्टी डीलर के एक पार्टनर बाल-बाल बच गये. घटनास्थल पर ही ई रिक्शा चालक व प्रोपर्टी डीलर की मौत हो गई थी. फायरिंग और शोर-शराबे की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग एकत्रित हुए. इससे पूर्व बदमाश वहां से हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकला. ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष राकेश शर्मा और मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों की पहचान जुटाकर उनके परिजनों को तत्काल इस घटना की जानकारी दी. इधर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय एफएसएल व डीआइयू की टीम ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य संकलित किये. इस क्रम में पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद हुआ. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक प्रोपट्री डीलर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार वार्ड 23 निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र विजय गुप्ता और ई रिक्सा चालक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव के रामू टोल निवासी जुगेश्वर सहनी के 45 वर्षीय पुत्र गणेश सहनी के रुप में बताई गई है. पुलिस ने घटना के चश्मदीद मृतक प्रोपर्टी डीलर के एक पार्टनर समेत एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठाया है. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि उक्त घटना की गंभीरता से लेते हुए पुलिस घटनास्थल के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. अब तक के प्रारंभिक अनुसंधान में घटना के पीछे जमीनी विवाद का मामला प्रकाश में आया है.चश्मदीद से पूछताछ में जुटी पुलिस
बाइक सवार बदमाशों के गोलियों के शिकार हुए प्रोपर्टी डीलर विजय गुप्ता जमीन की खरीद ब्रिक्री के अलावा शहर के गणेश चौक पर एक हार्डवेयर की दुकान भी संचालित करते थे. परिजनों ने बताया कि शनिवार को विजय अपने पार्टनर पड़ोस के रहने वाले सुधीर मधान के साथ ई रिक्शा पर मुक्तापुर गांव में एक जमीन देखने निकले थे. वहां से लौटते वक्त मुक्तापुर गांव में ही एक बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर विजय गुप्ता और ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि, ई रिक्शा पर सवार सुधीर मधान बाल बाल बच गये. स्थानीय पुलिस घटना के चश्मदीद सुधीर मधान समेत एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है