17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर होते हुए चले प्रस्तावित अमृत भारत ट्रेन

खगड़िया के सासंद राजेश वर्मा ने मंडल रेलवे संसदीय की बैठक में लोकसभा क्षेत्र खगड़िया से रेल सुविधा से संबंधित मामला को प्रमुखता से रखा.

समस्तीपुर : खगड़िया के सासंद राजेश वर्मा ने मंडल रेलवे संसदीय की बैठक में लोकसभा क्षेत्र खगड़िया से रेल सुविधा से संबंधित मामला को प्रमुखता से रखा. इसमें मानसी-सहरसा रेलखंड पर धमहरा घाट रेलवे स्टेशन का नाम माता कात्यायनी धाम रखने की मांग की. धमहरा घाट रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस व सहरसा-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की बात कही. धमहरा घाट रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर इसका पुनर्विकास करने की मांग की. खगड़िया-अलौली रेलखंड पर नव निर्मित अलौली स्टेशन से सवारी गाड़ी का परिचालन जल्द शुरू करने की बात कही. मानसी-सहरसा रेलखंड पर कोपरिया स्टेशन पर प्लेटफार्म उच्चीकरण, शौचालय निर्माण, यात्री शेड और पीने के पानी की व्यवस्था की मांग रखी. इसके साथ ही हसनपुर स्टेशन पर 12523/24 सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव व समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर परहाजा-गंगौर हॉल्ट पर व मानसी-सहरसा रेलखंड पर बदला घाट यात्री शेड का निर्माण, पीने के पानी का प्रबंध, प्लेटफार्म का उच्चीकरण, स्टेशन के पहुंच पथ तक सड़क का निर्माण की मांग रखी. अलौली स्टेशन से खगड़िया सलौना, हसनपुर होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन तक ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाये. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर इमली स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म का उच्चीकरण, यात्री शेड, वेटिंग रूम और पार्किंग की समुचित प्रबंध की मांग की. सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्तावित अमृत भारत एक्सप्रेस को सिमरीबख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर, गोरखपुर मार्ग से परिचालन करने की मांग की. समस्तीपुर से हसनपुर, खगड़िया, जमालपुर होते हुए कोलकाता के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन का इस रूट से एक भी कोलकत्ता के लिए ट्रेन का परिचालन नही हो रहा है. पाटलिपुत्र-सरायगढ़ सवारी गाड़ी वाया खगड़िया, मानसी, सहरसा, सरायगढ़ को स्थायी रूप से परिचालन किया जाए क्योंकि इस ट्रेन का परिचालन हो रहा था जिसको वर्तमान में बंद कर दिया गया है. अलौली-कुशेश्वर स्थान व बिथान-कुशेश्वर स्थान रेललाइन का कार्य धीमी गति से हो रहा है. इस रेललाइन का वर्त्तमान में अद्यतन स्थिति क्या है इसको उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. ट्रेन संख्या 12149/50 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस को दानापुर से सहरसा तक 31 जनवरी तक स्पेशल रैक से परिचालन किया जा रहा है. इसे नियमित रूप से परिचालन की आवश्यकता जतायी. 22351/52 पाटलिपुत्र-बेंगलुरु एक्सप्रेस जो वर्तमान में स्पेशल रैक के द्वारा पाटलिपुत्र से सहरसा तक चलती है इसे नियमित करने को कहा. कोसी क्षेत्र तथा खगड़िया, बेगूसराय के यात्रियों के लिए यह ट्रेन बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे नियमित रूप से परिचालन की बात कही. 75239/40 बरौनी-समस्तीपुर सवारी गाड़ी दोपहर 1:05 में आती है पुनः 06:50 में वापस होती है. यह ट्रेन समस्तीपुर में 6 घंटे खड़ी रहती है. इस ट्रेन का परिचालन बिथान से करने की मांग रखी. बिथान-कुशेश्वरस्थान रेलखंड का कार्य का अद्यतन स्थिति क्या है, इस रेलखंड का कार्य निश्चित समय में पूर्ण करने की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें