ट्रेन इकोनॉमिक कोच नहीं लगाने पर विरोध

समस्तीपुर : 13226 जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने समस्तीपुर जंक्शन पर विरोध जताया. स्थानीय जंक्शन पर पहुंचे यात्रियों ने जब थर्ड इकोनामिक कोच लगा हुआ नहीं देखा, तो विरोध जताते हुए इस बाबत मंडल कार्यालय को जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:15 PM

समस्तीपुर : 13226 जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने समस्तीपुर जंक्शन पर विरोध जताया. स्थानीय जंक्शन पर पहुंचे यात्रियों ने जब थर्ड इकोनामिक कोच लगा हुआ नहीं देखा, तो विरोध जताते हुए इस बाबत मंडल कार्यालय को जानकारी दी. इसके बाद समस्तीपुर जंक्शन के वाणिज्य विभाग की टीम मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में उन्होंने थर्ड इकोनॉमी क्लास के टिकट लिये थे. हालांकि, कोच अनफिट होने के कारण उसे नहीं लगाया गया. इसके बाद यात्रियों को बैठाने में समस्या आ रही थी. जंक्शन पर टीम के पहुंचने के बाद यात्रियों को समझाया गया. साथ ही, स्टेशन की ओर से विकल्प दिया गया कि जिन यात्रियों को रिफंड लेना है वह ले. हालांकि, कोई यात्री ने राशि वापस नहीं ली. बाद में सभी यात्रियों को चेयर कार में बैठाकर समस्तीपुर जंक्शन से रवाना किया गया. इस बीच यात्रियों को खान-पान व्यवस्था भी मुहैया कराई गई. बताते चले कि डीएलएड परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही पटना के लिए हो रही है. पटना जाने वाली अधिकांश ट्रेन फूल जा रही है.

Next Article

Exit mobile version