नल जल बंद रहने पर सड़क जाम कर जताया विरोध
थाना क्षेत्र की वासुदेवपुरम पंचायत अंतर्गत समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर अखाड़ा चौक के पास ग्रामीणों ने नल जल योजना की बाधित रहने के कारण जाम कर आक्रोश जताया.
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की वासुदेवपुरम पंचायत अंतर्गत समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर अखाड़ा चौक के पास ग्रामीणों ने नल जल योजना की बाधित रहने के कारण जाम कर आक्रोश जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि घरों में पानी नहीं पहुंचने के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. महीनों से बंद जलापूर्ति को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को सूचना दी गयी. लेकिन कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ हारकर सड़क जाम कर विरोध जताना पड़ रहा है. मामले में सुनील कुमार का बताना है कि महीनों से जल नल योजना बंद थी. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की भारी किल्लत हो गई थी. इसको लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की गयी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल पाया. जाम समाप्त करने के लिए पहुंचे कल्याणपुर थाना व स्थानीय उपमुखिया श्याम कुमार महतो ने पहल करते हुए कल्याणपुर बीडीओ व पीएचडी विभाग से बात की इसके बाद विभाग द्वारा जल्द की शुरू करने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद जाम समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है