ग्रामीणों ने हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हसनपुर थाना में दिया धरना
रोपी की गिरफ्तारी की मांग कर शुक्रवार को महिला और पुरुषों ने थाना के मुख्य गेट के पास धरना दिया.
हसनपुर. थाना क्षेत्र के अतापुर में धनंजय सिंह उर्फ छोटू सिंह हत्या कांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर शुक्रवार को महिला और पुरुषों ने थाना के मुख्य गेट के पास धरना दिया लोगों की मांग थी कि छोटू हत्या कांड के आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है. ऐसे में उन लोगों में डर का माहौल है. मृतक की बहन एसपी से मिलाने और न्याय की मांग कर रही थी. धरना को लेकर पूर्व से हसनपुर थाना परिसर पर क्यूआरटी टीम, पड़ोसी लरझाघाट थाना और बिथान थाने की पुलिस मौजूद थी. लोग आतापुर में आपराधिक घटनाओं को लेकर आक्रोशित थे. बाद में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के समझाने और लोगों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद शांत हुए. बता दें कि 8 नवंबर को आतापुर निवासी छोटू सिंह की हत्या के बाद शव को उसके बालू डीपो स्थित कमरे में लटका दिया गया था. जिसमें तीन लोगों पर नामजद और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. उसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. मौके पर अवर निरीक्षक रमेश कुमार, बिथान थाना के रोहित कुमार, लरझाघाट के अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है