11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिरोध मार्च निकाल किया पुतला दहन

स्थानीय मानस मंदिर से अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने पूसा के डायल 112 पर तैनात एएसआई के विरुद्ध सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकाला.

पूसा. स्थानीय मानस मंदिर से अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने पूसा के डायल 112 पर तैनात एएसआई के विरुद्ध सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. विद्युत कार्यालय के समीप पुतला दहन किया. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने की. माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि एएसआई ने खेग्रामस कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कुमार उर्फ केदार व उसकी मां ललिता देवी के साथ दुर्व्यवहार किया. फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया. उन्होंने ललिता देवी द्वारा थाना में दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की बात कही. मौके पर अजय कुमार, रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, जितेन्द्र राय, अखिलेश सिंह, सुनीता देवी, सिंधु देवी, भाग्य नारायण राय, प्रतिभा कुमारी, संगीता देवी, वीणा देवी, काजल देवी, मुनिया देवी, रेणु देवी, सरिता देवी, राज कुमारी देवी, चंद्रकला देवी, कविता देवी मौजूद थे.

पुतला दहन करते कार्यकर्ता ।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें