लंबी अवधि के धान प्रभेद का किसानों ने किया विरोध

आत्मा की ओर से आयोजित खरीफ किसान चौपाल केराई वार्ड 5 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर हुआ. अध्यक्षता मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह ने की

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:36 PM

विभूतिपुर. आत्मा की ओर से आयोजित खरीफ किसान चौपाल केराई वार्ड 5 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर हुआ. अध्यक्षता मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह ने की. आत्मा से आये सत्य प्रकाश सिंह ने किसान को विभाग से अनुदानित मूल्य पर मिलने वाले खाद, बीज व कृषि यंत्र, डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी गलती के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. उपस्थित किसानों ने समय से बीज व कृषि यंत्र के लिए आवेदन की जानकारी से अनभिज्ञता जतायी. मुखिया ने किसान सलाहकार अमरेश कुमार को इसकी सूचना समय से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कहा. किसानों ने लंबी अवधि के धान व मक्के प्रभेद सवर्णा सब 1, सबौर श्री, डीएचएम 121 मिलने पर कड़ा विरोध जताया. सुधार नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही. मौके पर आत्मा से बीटीएम चन्द्र प्रकाश, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार, सूरज सिंह, वार्ड सदस्य संतोष कुमार, प्रगतिशील किसान के रूप में वीरेन्द्र कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, प्रमोद प्रसाद, योगेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version