रोसड़ा : अनुमंडल विधिज्ञ संघ की बैठक में छपरा में हुई अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने कहा कि छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता रामाधार प्रसाद यादव उर्फ राम अयोध्या यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुशील कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस दुखद घटना की अधिवक्ताओं ने निंदा की. साथ ही बिहार सरकार एवं भारत सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. कहा कि दोनों मृत पिता-पुत्र अधिवक्ता को सरकार एक-एक करोड़ रुपए और परिवार के दो व्यक्तियों को सरकारी नौकरी के साथ पूर्ण सुरक्षा मुहैया करे. साथ ही अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर गंभीर सजा दिलाने की मांग की. निंदा प्रस्ताव की प्रति पीएम, सीएम, राज्यपाल, बिहार स्टेट बार काउंसिल, बार काउंसिल आफ इंडिया, डीएम एवं एसपी छपरा को भी भेजी है. मौके पर महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत यादव, दिनेश यादव, दीपेंदु राय, रामबालक राय, जयप्रकाश वर्मा, सीताराम यादव, ध्रुव मेहता, विपिन विद्यांजल, अरविंद राय, शिवराम राय, मनीष कुमार, राजीव कुमार, लक्ष्मी कुमारी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है