पूसा : प्रखंड की वैनी और चंदौली पंचायत को नवसृजित प्रखंड कर्पूरीग्राम में जोड़े जाने का विरोध लगातार जारी है. पंचायत बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में दोनों पंचायतों के लोग प्रतिदिन प्रतिरोध मार्च, कैंडल मार्च, बैठक, हस्ताक्षर अभियान, पुतला दहन कर विरोध जता रहे हैं. रविवार को संघर्ष समिति से जुड़े लोगों की एक बैठक वैनी पंचायत भवन में आयोजित की गई. अध्यक्षता संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष अशोक पासवान ने की. बैठक में आंदोलन को और अधिक गति देने पर सहमति बनी. बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि जिले में पूसा प्रखंड से बहुत बड़े-बड़े प्रखंड हैं. बड़े प्रखंडों में एक दूसरा प्रखंड बनाने की मांग वर्षों से हो रही है, परंतु बड़े प्रखंड में दूसरा प्रखंड नहीं बनाकर पूसा जैसे छोटे प्रखंड में से दो पंचायतों को तोड़कर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर नया प्रखंड कर्पूरीग्राम बनाया जा रहा हैं, जो यहां के लोगों के साथ अन्याय है. ग्रामीणों ने कहा पंचायतों को तोड़ने का यह खेल एक राजनैतिक षड्यंत्र का हिस्सा है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक दोनों पंचायत से जुड़े ग्रामीणों का यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, जिला परिषद सदस्य सत्य प्रकाश कुशवाहा, वैनी मुखिया प्रतिनिधि बीतेंद्र गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना शर्मा, रूपेश राज, बिनोद गिरी, राजकरण राय, सुरेंद्र सिंह, चंदौली मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार झा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है